
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर 18 जून 2022 मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज शाम यहां अपने निवास कार्यालय में डॉ. राजेंद्र देवांगन द्वारा जल प्रबंधन पर लिखी गई पुस्तक ‘‘समय पर जल प्रबंधन’’ का विमोचन किया। इस अवसर पर खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन भी मौजूद थे। डॉ. देवांगन ने बताया कि इस पुस्तक पर नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी कार्यक्रम के माध्यम से हो रहे बेहतर जल संरक्षण के साथ ही इसमें ग्लोबल वार्मिंग को कम करने एवम प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के उपायों के बारे में जानकारी दी गई है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए डा. राजेंद्र देवांगन को बधाई दी। डॉ. राजेंद्र हाल में ही बीएसपी से सेवानिवृत्र हुए हैं। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी श्रीमती वंदना देवांगन के अलावा उनके परिवार के अन्य सदस्य मौजूद थे।क्रमांक: 1947/रविन्द्र
