
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH नई दिल्ली, सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देशभर के युवाओं आक्रोशित नज़र आ रहे हैं. नतीजतन सरकार की इस योजना के खिलाफ देशभर में हिंसक प्रदर्शन हो रहा है. युवाओं के उग्र प्रदर्शन के बाद सरकार ने CAPFs और असम राइफल्स में होने वाली भर्तियों में अग्निपथ योजना के अंतर्गत 4 साल पूरा करने वाले अग्निवीरों के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. साथ ही उम्र सीमा भी भी छूट दी है.अब एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने केंद्र सरकार के इस फैसले को “बहुत सकारात्मक कदम” करार दिया. साथ ही उन्होंने विरोध करने वाले युवाओं से ‘सही जानकारी’ इकट्ठा करने और योजना के बारे में अपनी शंकाओं को दूर करने के बजाय स्पष्ट करने को कहा. एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने कहा, “यह एक बहुत ही सकारात्मक कदम है. यह एक आश्वासन है कि जो लोग चार साल के कार्यकाल के बाद सेवाएं छोड़ने जा रहे हैं, वे इसका इंतजार कर रहे थे. मुझे यकीन है कि इसके बाद ऐसी कई अन्य घोषणाएं होंगी और निश्चित रूप से शांत हो जाएंगी ऐसे मुद्दे जो युवाओं द्वारा उठाए गए हैं,”
