
💐💐भारत यदुवंशी का बलिदान रोहना और छिन्दवाड़ा जिले के लिए गौरव की बात: सुश्री उइके
Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH रायपुर, 17 जून 2022 गत दिवस मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के ग्राम रोहनाकला के रहने वाले भारतीय सेना के जवान श्री भारत यदुवंशी जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हो गए थे। राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके ने शहीद जवान के पिता श्री ओमप्रकाश तथा भाई श्री नारद यदुवंशी से दूरभाष पर चर्चा कर शोक संवेदना व्यक्त की तथा परिवार को संबल प्रदान किया। सुश्री उइके ने कहा कि ग्राम रोहना और छिन्दवाड़ा जिले के लिए यह गौरव की बात है कि देश की रक्षा करते हुए यहां के नौजवान ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है। उनके बलिदान को मैं नमन करती हूं। मैं उनके परिवार को भी नमन करती हूं जिन्होंने ऐसे वीर सपूत को जन्म दिया, जो भारतमाता की रक्षा के काम आया। राज्यपाल ने परिजनों से कहा कि इस दुखद घड़ी में हम सभी परिवार के साथ हैं और हमेशा रहेंगे।क्र./1912/विवेक/देवेन्द्र