
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH राष्ट्रपति चुनाव के लिए एनडीए और विपक्ष ने अभी तक किसी भी उम्मीदवार का नाम नहीं घोषित किया है. लेकिन दोनों ओर से बैठकों का सिलसिला जारी है. इसके लिए बीजेपी ने एक मैनेजमेंट टीम का ऐलान किया है, जिसमें 14 नेताओं का नाम शामिल हैं. चौदह सदस्यीय टीम में कई केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी नेताओं को जगह दी गई है. वहीं ममता बनर्जी 21 जून को विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम तय करने के लिए विपक्षी दलों के साथ मीटिंग करेंगी. बीजेपी ने अपनी टीम में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल जी किशन रेड्डी, सर्बानंद सोनोवाल, अश्विनी वैष्णव और भारती पवार समेत 14 नेताओं को मैनेजमेंट टीम में शामिल किया है. ये नेता चुनाव के दौरान सभी अहम कार्यों को देखेंगे. उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पार्टी अपने उम्मीदवार का नाम तय कर लेगी. इसके लिए हाईकमान कई नामों पर चर्चा कर रहे हैं.केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, अश्विनी वैष्णव एवं सर्वानंद सोनोवाल टीम के सदस्य बनाए गए है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और भारती पवार भी सदस्य हैं. बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े और सी टी रवि सह समन्वयक होंगे. अन्य सदस्यों में तरुण चुग, डी के अरुणा, ऋतुराज सिन्हा, वी श्रीनिवासन, संबित पात्रा और डॉ राजदीप रॉय शामिल हैं.
