

Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : एसईसीएल इंदिरा विहार स्थित मानव संसाधन विकास विभाग में दिनांक 17 एवं 18 जून को दो दिवसीय ’’रिजर्वेशन पालिसी फार एससी/एसटी एण्ड ओबीसी इन रिक्रूटमेंट एण्ड प्रमोशन’’ विषय पर प्रक्षिक्षण कार्यक्रम का आयोजन वाह्य प्रशिक्षक श्री वाई. हरकुमार पूर्व उप महाप्रबंधक (कार्मिक/औद्योगिक संबंध), श्री पी.वी. महाजन मुख्य प्रबंधक मासंवि, श्री मिलिंद केशरे मुख्य प्रबंधक मासंवि, श्री प्रभात कुमार कुमार सचिवीय (राजभाषा)/नोडल अधिकारी एससी/एसटी एसोसिएशन की उपस्थिति में किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भारत सरकार की आरक्षण नीति, संवैधानिक प्रावधानों, रोस्टर का समुचित रख-रखाव एवं रोस्टर अनुपालन में आने वाली कठिनाईयों एवं उनके निराकरण के संबंध में सविस्तार से बताया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्धेश्य संबंधित अधिकारियों-कर्मचारियों एवं सिस्टा व कौसिंल दोनों एसोसिएशन के पदाधिकारियों को संवैधानिक प्रावघानों, आरक्षण नीति के संबंध में डीओपीटी द्वारा समय-समय पर जारी कार्यालय ज्ञापन, अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्गों के कर्मचारियों के लिए भारत के संविधान में दिए गए प्रावधानों तथा रोस्टर रखरखाव की विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करना है। इस अवसर पर सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के सम्पर्क अधिकारी, अनुसूचित जाति एवं जनजाति डीपीसी करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारी तथा सिस्टा एवं कौंसिल के मुख्यालय एवं क्षेत्रीय प्रतिनिधिगण प्रक्षिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत उद्बोधन श्री प्रभात कुमार कुमार सचिवीय (राजभाषा)/नोडल अधिकारी एससी/एसटी एसोसिएशन ने प्रस्तुत किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन में प्रबंधक (कार्मिक) मासंवि श्रीमती एम. मीना की महत्वपूर्ण भूमिका रही। जनसंपर्क अधिकारी एसईसीएल बिलासपुर
