कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी को तेलंगाना में पार्टी के प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़े देखा गया

Read Time:1 Minute, 57 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी को तेलंगाना में पार्टी के प्रदर्शन के दौरान एक पुलिसकर्मी की कॉलर पकड़े देखा गया, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ प्रवर्तन निदेशालय की पूछताछ के विरोधस्‍वरूप यह प्रदर्शन किया गया. पुलिसकर्मी से बहस करती हुई भी नजर आ रही हैं. इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने उन्‍हें खींचते हुए पुलिस वेन की ओर ले गईं.

ईडी की राहुल गांधी से पूछताछ के विरोध में कांग्रेस पार्टी की ओर से यह प्रदर्शन “चलो राजभवन” के आह्वान के तहत किया गया था. नेशनल हेराल्‍ड-एजेएल डील से जुड़े कथित मनी लांड्रिंग मामले को लेकर यह पूछताछ हो रही है. तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) प्रमुख और पार्टी सांसद ए. रेवंत रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्‍लू भट्टी विक्रमार्क और अन्‍य नेताओं को राजभवन की ओर बढ़ने के दौरान पुलिस ने ऐहतियात के तौर पर हिरासत में ले लिया. प्रदर्शन के कारण खैरताबाद सर्कल और उसके आसपास के क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई.न्‍यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, इस प्रदर्शन के दौरान एक दोपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया गया. कुछ प्रदर्शनकारी सरकारी बस पर भी चढ़ गए.उन्‍होंने पीएम नरेंद्र मोदी और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %