
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH वाराणसी, बाबा विश्वनाथ की नगरी, वाराणसी के पिशाच मोचन में एक श्राद्ध कर्म में आज फिल्म अभिनेता अनुपम खेर शामिल हुए. यह श्राद्ध कर्म कश्मीर में आतंकी घटनाओं में मारे गए हिंदुओं की आत्मा की शांति के लिए कराया गया. गौरतलब है कि 1990 में आतंकी घटनाओं में बड़ी संख्या में हिंदू मारे गए थे, इसके अलावा समय-समय पर हुई घटनाओं में भी हिंदुओं को जान गंवानी पड़ी, उनकी आत्मा की शांति के लिए यह त्रिपिंडी श्राद्ध कराया गया. इस श्राद्ध को काशी के पिशाच मोचन तीर्थ में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूरा किया गया. सामाजिक संस्था आगमन और ब्रह्म सेना के संयुक्त तत्वावधान में यह विशेष अनुष्ठान सम्पन्न हुआ. अनुष्ठान में संस्था के संस्थापक डॉ संतोष ओझा ने मुख्य जजमान रहे. गौरतलब है कि यह संस्था अजन्मे बच्चों का श्राद्ध कराती रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस के लोग अनुपम खेर का विरोध कर रहे थे. पार्टी कार्यकर्ताओं ने अनुपम खेर का विरोध किया. उन्होंने ‘अनुपम खेर वापस जाओ’ के नारे भी लगाए. मीडिया से बात करते हुए जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ कुंवर ने कहा, “अब ये लोग लाशों की राजनीति कर रहे हैं. अगर अनुपम खेर को इतना ही दर्द था तो इनको कश्मीर में जा कर धरना क्यों नही देते.”
