दम है तो खान गैंग के अवैध निर्माण को ध्वस्त करे महाराष्ट्र सरकार – कंगना का आफिस तोड़ने पर भड़की साध्वी प्राची
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : बागपत, बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाली हिंदूवादी नेता साध्वी प्राची का भी समर्थन मिला है. बागपत पहुंची साध्वी प्राची ने कहा है कि ने महाराष्ट्र सरकार की निंदा की. उन्होंने कहा कि यदि महाराष्ट्र सरकार में दम है तो खान गैंग के अवैध निर्माण को ध्वस्त करके दिखाए. प्राची ने कहा कि सुशांत के लिए न्याय मांगने वाली कंगना रनौत आज पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. 45 दिनों तक सुशांत केस में महाराष्ट्र में रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पाई. वहीं पालघर के संतों को भी आज तक न्याय नहीं मिल पाया.
शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए साध्वी प्राची ने कहा, ‘बीएमसी की टीम एक घंटे का नोटिस देकर कंगना रनाौत के आफिस को ध्वस्त कर देती है.’ वह महाराष्ट्र सरकार से पूछना चाहती है कि मुंबई की सड़कों पर 200 से ज्यादा मस्जिदें अवैध खड़ी है. खान गैंग की मुंबई में न जाने कितनी बिल्डिंग अवैध है. शिमला में मिसिज वाड्रा के बंगले की भी जांच होनी चाहिए. साफ लग रहा है कि महाराष्ट्र सरकार पालघर के संतों को इंसाफ नहीं दिला सकी.
सुशांत मामले में भी महाराष्ट्र सरकार कोई प्रयास नहीं कर रही है. किसी न किसी शिखंडी को बचाने का प्रयास महाराष्ट्र सरकार कर रही है. वह मांग करती है कि महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाया जाएं. उन्होंने कहा कि आधी मुंबई अवैध निर्माण की चपेट में है.
कंगना बोलीं- आज मेरा घर टूटा है, कल उद्धव ठाकरे का घमंड टूटेगा
कंगना ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, ”उद्धव ठाकरे, तुझे क्या लगता है कि तूने मूवी माफिया के साथ मिलकर मेरा घर तोड़कर मुझसे बहुत बड़ा बदला लिया है. आज मेरा घर टूटा है, कल तेरा घमंड टूटेगा… ये वक्त का पहिया है. याद रखना हमेशा एक जैसा नहीं रहता.