
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH नुवाकोट, नेपाल के नुवाकोट के हाइड्रो-इलेक्ट्रिक प्लांट में एक व्यक्ति के पावर ट्रांसमिशन लाइन पर चढ़ने की वजह से बिजली उत्पादन ठप हो गया है. नेपाल विद्युत प्राधिकरण (एनईए) को नुवाकोट में ट्रांसमिशन लाइन पर एक व्यक्ति के चढ़ने के बाद बिजली परियोजना को बंद करने और ऊपरी त्रिशूली 3ए हाइडल स्टेशन लाइन की बिजली आपूर्ति बंद करने के लिए विवश होना पड़ा.त्रिशूली 3ए हाइडल स्टेशन की क्षमता 60 मेगावाट है. जिस व्यक्ति की वजह से बिजली आपूर्ति बाधित हुई उसकी पहचान स्थानीय पुलिस ने नुवाकोट जिले के बेलकोटगढ़ी नगर पालिका-13 के घालेगांव की मैला बीके के रूप में की है. प्रवक्ता सुरेश भट्टराई ने एएनआई ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, “बीके सुबह 10 बजे (एनएसटी) के बाद ट्रांसमिशन तारों चढ़ा हुआ था, इसलिए हमने बिजली की आपूर्ति में कटौती की है.”
