




शासकीय पीएस तिलक नगर एवं प्राथमिक शाला छोटा अशोक नगर में न्योता भोजन का किया गया कार्यक्रम-डॉ. विकास पाठक
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर/10 जुलाई 2024 बुधवार
शासकीय स्कूल में मनाया गया आज पोस्टिक आहार के साथ न्योता भोजन कार्यक्रम शासकीय प्राथमिक शाला छोटा अशोक नगर के प्राचार्य मंडल सर ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शाला में भोजन न्योता का कार्यक्रम किया गया भोजन न्योता कार्यक्रम में काँग्रेस के पूर्व प्रवक्ता डॉ. विकास पाठक जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए इन्होंने इस कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग दिया।भोजन न्योता कार्यक्रम में बच्चो को पोस्टिक आहार के साथ पूड़ी,सब्जी,हलवा,चावल आदि भी भोजन के रूप में दिया गया यह कार्यक्रम पालकों एवं एसएमसी के सदस्यों के सहयोग से शासकीय पीएस तिलक नगर एवं प्राथमिक शाला छोटा अशोक नगर में न्यौता भोजन का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया इस आयोजन में एस.के .मानिक(LIC एजेंट),स्कूल के शिक्षकगण,स्टाफ एवं पालकों का विशेष सरहनीय योगदान रहा |
