
Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH श्री अशोक कुमार रात्रे, वरिष्ठ एचईएम ऑपरेटर, किरंदुल, एनएमडीसी के एक मेहनती कर्मचारी हैं। उन्होंने 11बी माइन में औसतन 28 ट्रिप प्रति ऑपरेटर की तुलना में प्रति शिफ्ट 35 ट्रिप का रिकॉर्ड बनाया और शून्य दुर्घटना के साथ सुरक्षा और उपकरणों के रखरखाव में उत्कृष्ट योगदान दिया है।
वर्ष 2006 से अशोक कुमार रात्रे, वरिष्ठ एचईएम ऑपरेटर एनएमडीसी में कार्यरत है और इन 18 वर्षों में, इन्होने संगठन को कई ऊंचाइयों को छूते हुए देखा है। डंपर ऑपरेटर के रूप से उत्पादन में उत्कृष्ट कार्य करते हुए कीर्तिमान स्थापित किया इन्होने । विशेष रूप से, वर्ष 2022-23 में अशोक कुमार रात्रे, वरिष्ठ एचईएम ऑपरेटर ने 7842 डंपर ट्रिप्स का एक रिकॉर्ड स्थापित किया, जिसके लिए एनएमडीसी द्वारा अशोक कुमार रात्रे, को ‘खनिज रत्न’ से सम्मानित किया गया।इन्होने कहा कि कंपनी के 100 मिलियन टन के लक्ष्य की प्राप्ति हेतु वे पूर्णतः समर्पित है ।