सांख्यिकी दिवस 2024 : राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एन.एस.ओ.), भारत सरकार, रायपुर द्वारा 29 जून, 2024 को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के विज्ञान संकाय के सभा भवन में 18वें सांख्यिकी दिवस समारोह का आयोजन किया गया
(सी पी एस मरकाम)
सहायक निदेशक
Raipur chhattisgarh VISHESH राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एन.एस.ओ.), भारत सरकार, रायपुर द्वारा 29 जून, 2024 को पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के विज्ञान संकाय के सभा भवन में 18वें सांख्यिकी दिवस समारोह का आयोजन किया गया । सांख्यिकी दिवस समारोह के मुख्य अतिथि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अल्ताफ़ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, रायपुर द्वारा की गई । कार्यकम में पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सांख्यिकी अध्ययन शाला के विभागाध्यक्ष प्रो. व्यास दुबे, अर्थशास्त्र अध्ययन शाला के विभागाध्यक्ष प्रो. रवीन्द्र ब्रम्हे एवं श्री एन बुलीवाल, संयुक्त संचालक, आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय, छतीसगढ़ उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत श्री आर के श्रीवास्तव, वरिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, रायपुर द्वारा किया गया ।
सांख्यिकी दिवस समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल तथा श्री अल्ताफ़ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री अल्ताफ़ हुसैन हाजी, उपमहानिदेशक,राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, रायपुर ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद सामाजिक-आर्थिक योजना तथा नीति-निर्माण के क्षेत्र में प्रसिद्ध सांख्यिकीविद प्रोफेसर प्रशांत चंद्र महालनोबिस द्वारा किए गए उल्लेखनीय योगदान को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार द्वारा प्रतिवर्ष उनके जन्मदिवस 29 जून को राष्ट्रीय स्तर पर सांख्यिकी दिवस के रूप में मनाया जाता है। सांख्यिकी दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य देश के विकास के लिए सामाजिक-आर्थिक नियोजन, नीति निर्माण और निर्णय लेने में सांख्यिकी की भूमिका और महत्व के बारे में जनजागरूकता पैदा करना है, विशेष रूप से युवा पीढ़ी के बीच। साथ ही हमारे संगठन के साथ इस विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र अध्ययन स्कूल और सांख्यिकी अध्ययन स्कूल के छात्रों को शामिल करने का उद्देश्य आधिकारिक सांख्यिकी के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देना और भारतीय आधिकारिक सांख्यिकीय प्रणाली के विभिन्न तथ्यों और आंकड़ों के बारे में युवामन को प्रबुद्ध करना है । उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 के सांख्यिकी दिवस का विषय/ Theme “Use of Data for decision-making (निर्णय लेने के लिए डेटा का उपयोग)” निर्धारित किया गया है ।
उप महानिदेशक ने कहा कि आधिकारिक सांख्यिकी (Official Statistics) से प्राप्त सांख्यिकीय जानकारी को बेहतर ढंग से समझने और साक्ष्य आधारित निर्णय लेने में सहायता के लिए डेटा आधारित निर्णय लेना महत्वपूर्ण और सबसे आवश्यक कौशल है। राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालयों (एनएसओ) और आधिकारिक डेटा के अन्य स्रोतों द्वारा प्रदान किए जाने वाले विश्वसनीय और उच्च गुणवत्ता वाले डेटा और सूचना का प्रावधान अत्यंत महत्वपूर्ण है और अर्थव्यवस्थाओं और समाजों के लिए इसकी आवश्यकता लगातार बढ़ रही है। साथ ही सतत विकास लक्ष्यों के वर्तमान परिदृश्य में, प्रत्येक लक्ष्य के विभिन्न संकेतकों के लक्ष्यों और उनकी उपलब्धियों के संबंध में सांख्यिकी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस संबंध में उन्होनें 17 सतत विकास लक्ष्यों के संबंध में जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, रायपुर के कुलपति प्रो. सच्चिदानंद शुक्ल ने अपने संबोधन में सांख्यिकी के महत्व पर बल देते हुए छात्रों को सांख्यिकी की तकनीकी और उसके अनुप्रयोग के प्रति जागरूक किया क्योंकि आज हर क्षेत्र में सांख्यिकी का प्रयोग किसी न किसी रूप में होता है। उन्होने कहा कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी बड़ा कार्य प्रारम्भ करने से पूर्व केंद्र सरकार, राज्य सरकार एवं अन्य संस्थाओं द्वारा योजना बनाने, विश्लेषण एवं परिणाम का आकलन करने हेतु सांख्यिकी का विशेष रूप से प्रयोग किया जाता है ।
प्रो. रवीन्द्र ब्रम्हे, विभागाध्यक्ष, अर्थशास्त्र अध्ययन शाला, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने सभा को संबोधित करते हुए विस्तार से प्रो. पी सी महांलनोबिस द्वारा सांख्यिकी एवं प्रतिदर्श सर्वेक्षणों के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान को रेखांकित किया । उन्होनें कहा कि जिस प्रकार हमारे दैनिक जीवन में निर्णय लेने में आंकड़ों की जरूरत पड़ती है, उसी प्रकार देशव्यापी योजनाएँ बनाने हेतु सभी क्षेत्र में डाटा का महत्वपूर्ण योगदान होता है । अतः देश के विकास हेतु नीति नियोजन के लिए सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय, भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय द्वारा एकत्रित आंकड़ों का विशिष्ट महत्व है ।
इस अवसर पर प्रो. व्यास दुबे, विभागाध्यक्ष, सांख्यिकी अध्ययन शाला, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने प्रो. पी सी महालनोबिस के जीवन वृत, उनके कार्यों, उनकी उपलब्धियों तथा देश के विकास में उनके योगदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए छात्रों को सांख्यिकी के महत्व और उपयोगिता के प्रति जागरूक किया ।
सांख्यिकी दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों के संबोधनों के अतिरिक्त मुख्य विषय पर विभिन्न विद्वान जनों द्वारा प्रेजेन्टेशन भी प्रस्तुत किए किए गए और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रश्नोत्तरी प्रतियोगता के पुरस्कार विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
इस अवसर पर राज्य आर्थिक एवं सांख्यिकी संचालनालय के अधिकारी, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की सांख्यिकी अध्ययन शाला एवं अर्थशास्त्र अध्ययन शाला के प्राध्यापक एवं छात्र, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय, रायपुर के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में श्री सी पी एस मरकाम, सहायक निदेशक, राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय, रायपुर द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
(सी पी एस मरकाम)
सहायक निदेशक