राजधानी रायपुर की सड़के हुई जलमग्न, महापौर की गैरजिम्मेदाराना व्यवस्था से जनता हुई त्रस्त : पार्षद मृत्युंजय दुबे

राजधानी रायपुर के नाली नालों की सफाई नहीं होने से सड़कों में जलभराव होने से जहा जनता त्रस्त है वहीं शहर मे मच्छर का प्रकोप है

महापौर की गैरजिम्मेदाराना व्यवस्था ही है कि उन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब ही नही है पूरी गर्मी शहर की जनता पीने के पानी के लिए परेशान रही है और अब बारिश में सड़कों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : छत्तीसगढ़ में मानसून का प्रवेश हो चुका है रायपुर शहर में भी बारिश होने लगी है । हालत यह है कि पहली ही अभी कुछ देर की ही बारिश में शहर के मुख्य मार्गों डंगनिया मोड़ , पुरानी बस्ती , बूढ़ापारा इंडोर स्टेडियम , जयस्तंभ चौक , मोतीबाग , शास्त्री मार्केट आदि इलाकों के साथ ही गली मोहल्लों में भी नाली नालो से पानी सड़को पर भरने लगा है ।श्याम टॉकीज गणेश मन्दिर चौक बूढ़ापारा के पास का जलभराव l
निगम के महापौर की व्यवस्था इतनी खराब है कि भीषण गर्मी में ना तो वह शहर की जनता को पानी पिलाने में सफल रहे और अभी तो हालत यह है कि इस बारिश में भी जनता को एक ओर तो पीने का पानी नही मिल रहा है और दूसरी तरफ गली मोहल्लों , सड़को में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई है । अभी तो बरसात शुरू बी हुई है और शहर की सड़कें बारिश से बदहाल हो चुकी हैं । यह महापौर की गैरजिम्मेदाराना व्यवस्था ही है कि उन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब ही नही है पूरी गर्मी शहर की जनता पीने के पानी के लिए परेशान रही है और अब बारिश में सड़कों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है पीने के पानी की समस्या हल हुई ही नही है और अब नाली नालों की सफाई नहीं होने से सड़कों में जलभराव होने से जनता त्रस्त है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *