मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर मतदाताओं के सबसे ज़्यादा नोटा बटन दबाने की ख़बर सामने आयी
अब तक इस सीट पर मतदाताओं ने नोटा बटन सबसे ज़्यादा दबाया
मध्य प्रदेश की इंदौर सीट पर मतदाताओं के सबसे ज़्यादा नोटा बटन दबाने की ख़बर सामने आ रही है.
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH दोपहर ढाई बजे तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक़, दो लाख से ज़्यादा मतदाताओं ने इस सीट पर नोटा बटन दबाया. इस सीट पर नोटा दूसरे नंबर पर है. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार शंकर लालवानी को अब तक 11 लाख 83 हज़ार से ज़्यादा वोट मिले हैं.
शंकर लाल से पीछे बसपा उम्मीदवार संजय हैं. अब तक संजय को करीब 49 हज़ार वोट मिले हैं. संजय बीजेपी उम्मीदवार शंकर से क़रीब 11 लाख वोटों से पीछे चल रहे हैं.
इंदौर वही सीट है, जहां से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने अपना नामांकन वापस से लिया था. इस फैसले के बाद अक्षय बम बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय के साथ दिखे थे. बाद में अक्षय बीजेपी में शामिल हो गए थे