भारत को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था बनाने पर जोर,जल्द होगी ‘पीएम श्री स्कूल’ की शुरुआत – केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान

Read Time:1 Minute, 45 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने गुरुवार को कहा कि नयी पीढ़ी को 21वीं सदी के ज्ञान और कौशल से वंचित नहीं रखा जा सकता है, ऐसे में सरकार ‘पीएम श्री स्कूल’ स्थापित करने की प्रक्रिया में है, जो भविष्य के छात्र तैयार करने के उद्देश्य से पूरी तरह आधुनिक सुविधा से लैस होगा. गुजरात के गांधीनगर में देशभर के शिक्षा मंत्रियों के राष्ट्रीय सम्मेलन के दूसरे दिन धर्मेंद्र प्रधान ने यह बात कही.प्रधान ने कहा कि जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तब ‘राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण 2021′ ने पठन-पाठन के स्तर और सीखने के परिणामों को बेहतर बनाने तथा शिक्षा की गुणवत्ता के मूल्यांकन को मजबूत बनाने में हमारे सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के गंभीर प्रयासों के प्रति विश्वास जगाया है.शिक्षा मंत्री ने कहा कि जब हम 21वीं सदी के अवसरों और चुनौतियों के लिये तैयारी कर रहे हैं, ऐसे में हमें शिक्षा एवं कौशल से जुड़ी व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिये प्रौद्योगिकी का लाभ उठाना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘हम नयी पीढ़ी को 21वीं सदी के ज्ञान एवं कौशल से वंचित नहीं रख सकते हैं.’

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %