
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री और बीजेपी नेता अनिल विज ने आज फिर बेबाकी से बयान देते हुए दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर करारा वार किया. साथ ही उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसा और हरियाणा में जेजेपी प्रत्याशी नैना चौटाला पर किए गए हमले की निंदा की है

“जेल से बाहर आया केजरीवाल, CM जेल के अंदर” : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने सशर्त ज़मानत दे दी है. जेल से निकलने के बाद अरविंद केजरीवाल बीजेपी सरकार पर हमलावर है. ऐसे में हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने अरविंद केजरीवाल की ज़मानत पर बोलते हुए कहा कि “जो जेल गए थे, वो मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल थे और ज़मानत सिर्फ केजरीवाल की हुई है. मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है, क्योंकि ना तो मुख्यमंत्री हस्ताक्षर कर सकता है, ना ही मुख्य्मंत्री के ऑफिस जा सकता है और ना ही सचिवालय जा सकता है. उन पर पाबंदियां लगाई गई है. इसलिए मुख्यमंत्री अभी भी अंदर है और बाहर सिर्फ अरविंद केजरीवाल आए हैं.
















