आने वाले समय में बीजेपी को चुनौती देने वाली है आप

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने जेल से बाहर आने के बाद पार्टी लोगों को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के सभी विपक्षी नेताओं को खत्म करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने एक खतरनाक मिशन शुरू किया है, ‘वो मिशन है वन नेशन वन लीडर’. ये लोग इस मिशन को दो स्तर पर चला रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी हमारी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं. पीएम ने हमारी पार्टी तो कुचलने में कोई कमी नहीं छोड़ी. उन्होंने हमारी पार्टी के 4 बड़े नेता जेल भेज दिया. उन्होंने सोचा कि इससे पार्टी खत्म हो जाएगी, लेकिन यह पार्टी नहीं एक सोच है. वह जितना उसे खत्म करना चाहते हैं, यह उतना ही बढ़ जाती है.
उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी से जो मिलने जाता है, तो वह उनसे 10 से 15 मिनट आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की बात करते हैं और कहते हैं कि आने वाले समय में आम आदमी पार्टी देश को नया भविष्य देने वाली है. इसलिए वह चाहते हैं कि आज AAP को बढ़ने से रोक दिया जाए. इन्हें कुचल दिया है. यह तानाशाही है.
आम आदमी पार्टी प्रमुख ने कहा कि अगर उनको लगता है कि AAP आने वाले समय में बीजेपी को चुनौती देने वाली है तो आप अच्छे काम करो. देश को अच्छा भविष्य दो. अगर आप देश के लिए काम करोगे तो आम आदमी पार्टी कोई नहीं पूछेगा, लेकिन आप काम भी न करो और आम आदमी पार्टी को कुचल दो तो यह जनतंत्र नहीं है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारा देश महान है और यह लोकतंत्र को खत्म करने वालों को खत्म कर देगा. मैं इसके खिलाफ लड़ रहा हूं. मुझे 140 करोड़ लोगों का साथ चाहिए. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मुझे 21 दिन का समय दिया है. इन 21 दिन में मैं पूरे देश में घूमूंगा. 36 घंटे काम करूंगा. मेरा एक-एक कतरा मेरे देश के लिए है. मैं देश बचाने के लिए काम करूंगा.