भारत और पाकिस्तान के बीच दो दिवसीय 118वीं स्थायी सिंधु आयोग की बैठक मंगलवार को अपने अंतिम दौर में पहुची, दोनों देशों का दिखा सकारात्मक रुख
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH नई दिल्ली भारत और पाकिस्तान के बीच दो दिवसीय 118वीं स्थायी सिंधु आयोग की बैठक मंगलवार को अपने अंतिम दौर में पहुंच चुकी है. बातचीत के दौरान दोनों पक्षों ने सकारात्मक संकेत दिए. सिंधु जल संधि (आईडब्ल्यूटी) 1960 के तहत सालाना आयोजित होने वाली बैठक सोमवार को छह सदस्यीय पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल के साथ शुरू हुई, जिसमें एक महिला भी शामिल थी जो कि इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए भारत आई थी.भारत आने वाले पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल में सैयद मोहम्मद, मेहर अली शाह, साहिबजाद खान, हबीब उल्लाह बोदला, समन मुनीब और खालिद महमूद शामिल हैं. वहीं भारत के 6 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व भारत के नए सिंधु आयुक्त एके पाल करेंगे. यह बैठक इस्लामाबाद में हुई पिछली बैठक के तीन महीने के भीतर हो रही है. स्थायी सिंधु आयोग (PIC) की 117वीं बैठक 1-3 मार्च को इस्लामाबाद में हुई थी.