
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH दुनिया की सबसे बड़ी व्हिस्की की बोतल, जिसे ‘द इंट्रेपिड’ कहा जाता है, लगभग 1.1 मिलियन डॉलर ब्रिटिश पाउंड यानी लगभग साढ़े दस करोड़ रुपए में बिकी है. खास बात यह है कि 1989 में स्कॉटलैंड की मशहूर मैकलन डिस्टिलरी द्वारा बनाई गई यह व्हिस्की की बोतल को बनने में 32 साल का समय लगा है.जितने रुपयों में लोग ऐशो आराम की जिंदगी जी सकते हैं, उतने रुपयों में क्या कोई शराब की बोतल खरीदना चाहेगा. जी हां ऐसा हो चुका है l इस व्हिस्की को पिछले साल 2021 में 5 फीट और 11 इंच लंबे कंटेनर की बोतल में स्टोर करके पैक कर दिया गया था, जिसके बाद स्कॉटलैंड के एक नीलामी घर लियोन एंड टर्नबुल में आखिरकार 25 मई, 2022 को इस व्हिस्की की बोतल को नीलामी के लिए रखा गया था.
