
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH वैसे तो पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के मामले महिलाओं की तुलना में काफी कम होते हैं, लेकिन एक नई स्टडी में सामने आया है कि ये समस्या पुरुषों में नपुंसकता से जुड़ी हो सकती है. रिसर्चर्स का मानना है कि पुरुषों की नपुंसकता और ब्रेस्ट कैंसर के संबंध पर अभी तक बहुत कम स्टडी हुई है. सिर्फ एक शॉर्ट स्टडी में बच्चे का पिता बनने और ब्रेस्ट कैंसर के बीच संभावित संबंध के बारे में इशारा किया गया है. इस नई स्टडी में रिसर्चर्स ने इंग्लैंड और वेल्स में ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित 1998 पुरुषों का इंटरव्यू किया. इनमें से 112 (5.6 प्रतिशत) लोगों ने सेल्फ रिपोर्टिंग में नपुंसकता और 383 लोगों ने संतान नहीं होने की बात कही.

लंदन स्थित द इंस्टीट्यूट ऑफ कैंसर रिसर्च के रिसर्चर्स और इस स्टडी के ऑथर्स ने सेल्फ रिपोर्टिंग नपुंसकता या बच्चे नहीं होने और पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर के जोखिम के बीच संबंधों की पड़ताल की. इस स्टडी का निष्कर्ष ब्रेस्ट कैंसर रिसर्च जर्नल में प्रकाशित हुआ है.स्टडी के को-ऑथर माइकल जोन्स ने बताया कि हमारे डाटा से संकेत मिलता है कि पुरुष नपुंसकता और इन्वेसिव ब्रेस्ट कैंसर में संबंध हो सकता है. रिसर्चर्स ने भी अपनी स्टडी में विश्लेषण को और भी संवेदनशील बनाने के लिए शराब, स्मोकिंग, ब्रेस्ट कैंसर की पारिवारिक पृष्भूमि और लिवर डिजीज के जोखिम वाले कारकों को भी शामिल किया, लेकिन उससे परिणाण पर कोई असर नहीं हुआ