माँ दुर्गा के कई स्वरुप और सेवा के कई प्रकार, हेल्पिंग हैंडस ने मैया की सेवा एक नारी शक्ति को शिक्षा दान दे करी : आओ हम सब भी मनाए हेल्पिंग हैंडस के साथ अनोखी नवरात्रि

0 वत्सला एवं हेल्पिंग हैंडस की अध्यक्षा श्रीमती भारती हेमंत मोदी ने कहा अगर हर कोई ऐसा ही सोचे तो समाज मे किसी बेटी को तकलीफ नहीं होगी और आगे पढ़ाने और बढ़ाने की मौका मिलेगा

0 वत्सला एवं हेल्पिंग हैंडस से जुड़ने के लिए आए संपर्क करे अध्यक्षा श्रीमती भारती हेमंत मोदी से उनके दूरभाष न. पर +91 98271 81909

0 वत्सला एवं हेल्पिंग हैंडस की अध्यक्षा श्रीमती भारती हेमंत मोदी हर हफ्ते अपने बच्चे की तरह हर बच्चों की पढ़ाई की जानकारि ले रही

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : हेल्पिंग हैंडस ने मनाई अनोखी नवरात्रि – शिक्षा से बड़ा कोई दान नहि होता और जब एक लड़की पढ़ति है तो वो दो कुल की गरिमा बढाती है, एक भैया है रायपुर मे गैस सिलिंडर डिलीवर करते है उनकी बिटिया की ११ की पुरी फीस हेल्पिंग हैंडस के संग्रक्षक एवं रायपुर वेलफेयर के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल जी ने दी थी वो बिटिया ११ अच्छे नंबर से पास हो गई उसके पिताजी ने फिर बहुत आस करके वत्सला एवं हेल्पिंग हैंडस की अध्यक्षा श्रीमती भारती हेमंत मोदी को बिलासपुर मे सम्पर्क किया फिर सबने हाथ बढ़ाया और एक बिटिया को उसका भविष्य बनाने का मौका मिला, हेल्पिंग हैंडस का उद्देश इस बिटिया को उच्च शिक्षा दिला के आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वो एक आर्थिक रूप से सुरक्षित जीवन जी सके और अपने परिवार का भी सहारा बने क्युकी “बेटिया बेटों से कम नही होती” वत्सला एवं हेल्पिंग हैंडस की अध्यक्षा श्रीमती भारती हेमंत मोदी एवं ज्योति अग्रवाल हर हफ्ते अपने बच्चे की तरह उसकी पढ़ाई की जानकारि ले रहे है, माँ दुर्गा के कई स्वरुप है और सेवा के कई प्रकार, हेल्पिंग हैंडस ने मैया की सेवा एक नारी शक्ति को शिक्षा दान दे करी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *