
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के एक प्रवक्ता ने बताया कि तारा एयर फ़्लाइंग के एक यात्री विमान ने रविवार की सुबह पोखरा से जोमसोम के लिए उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के बाद विमान का एयर कंट्रोलिंग सिस्टम से संपर्क टूट गया.ट्विन इंजन वाले विमान की स्थिति का अभी पता नहीं चल पाया है.जोम्सम एयरपोर्ट के कर्मचारी पुष्कल राज शर्मा के मुताबिक, सुबह 9:55 बजे उड़ान भरने वाला विमान का सुबह 10:11 बजे से संपर्क टूट गया था.शर्मा ने बताया, “विमान के संपर्क टूटने के बाद धौलागिरी इलाके में तलाशी के लिए हेलीकॉप्टर भेजे गए हैं.”लेकिन खराब मौसम के कारण विमान को खोजने में मुश्किल हो रही है.नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, विमान में चालक दल के तीन सदस्यों सहित 22 लोग सवार हैं.
