बघेल सरकार मे स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के एमडी रहे अरुणपति त्रिपाठी और महादेव सट्टा केस से जुड़े हवाला कारोबारी अनिल दम्मानी को जमानत मिली
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH पिछली बघेल सरकार में आबकारी विभाग के विशेष सचिव और स्टेट मार्केटिंग कॉर्पोरेशन के एमडी रहे अरुणपति त्रिपाठी और महादेव सट्टा केस से जुड़े हवाला कारोबारी अनिल दम्मानी को जमानत मिल गई है।बचाव पक्ष के वकील सीनियर एडवोकेट अमीन खान ने पुष्टि करते हुए बताया कि शराब घोटाले मामले में अरुणपति त्रिपाठी मई – 23 से जेल में थे। एपी त्रिपाठी के जमानत पर सुनवाई बुधवार को हुई और गुरुवार को इसका आदेश हुआ है। वहीं, महादेव मामले में जेल में बंद कारोबारी अनिल दम्मानी को भी मेडिकल ग्राउंड के आधार पर अंतरिम जमानत मिल गई है। हाईकोर्ट से दोनों को जमानत मिली है। अनिल दम्मानी की बुधवार को जारी जमानत फैसले के आधार पर गुरुवार को रिहा हुआ। 12 अप्रैल की शाम 4 बजे से पहले अनिल दम्मानी को स्पेशल कोर्ट में सरेंडर करना होगा। 8 हफ्तों के लिए उन्हें अंतरिम राहत मिली है l