चीनी वस्तुओं का अमेरिका में नहीं होगा आयात
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : वाशिंगटन, अमरीकी सदन हाऊस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव ने मंगलवार को चीन की वस्तुओं के अमरीका में आयात पर पाबंदी लगाने का विधेयक सर्वसम्मति से पारित कर दिया। इसके संभावित आर्थिक असर को लेकर चिंताओं के बावजूद विधेयक को मंजूरी दी गई।
सदन में तीन के मुकाबले 406 मतों से विधेयक को मंजूरी दी गई। विधेयक के प्रावधानों में उत्तर-पश्चिम चीन के शिनजियांग क्षेत्र में तैयार वस्तुओं को नजरबंद रखे गए उइगर और अन्य जातीय अल्पसंख्यक समुदाय के बंधुआ मजदूरों के शोषण से निर्मित बताया गया है और अमरीका में उनका आयात प्रतिबंधित करने को कहा गया है। अमरीकी कांग्रेस के सदस्यों ने कहा कि दस लाख से अधिक उइगर और अन्य मुस्लिम समुदाय के लोगों को अमानवीय स्थिति में रखे जाने से रोकने के लिए चीन पर दबाव बनाना जरूरी है। शिनजियांग में उइगर मुस्लिमों के शोषण को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट सांसदों ने एक स्वर से चीन की निंदा की।