
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव पर एक बार फिर सीबीआई का शिकंजा कसता दिखाई दे रहा है. रेलवे में नौकरी के बदले जमीन घोटाले को लेकर लालू और उनके परिवार के सदस्यों के 17 ठिकानों पर छापेमारी जारी है. इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव को लेकर कई खुलासे किए. सीबीआई ने बताया कि इस मामले की आरंभिक जांच 2021 में शुरू की गई थी. इस दौरान पाया गया कि जिन लोगों को नियम और कानून ताक पर रखकर नौकरी दी गई थी उस नौकरी के बदले में नौकरी पाने वाले परिजनों ने इस नौकरी के बदले लालू यादव के परिजनों को जमीन दी थी.इस मामले में सीबीआई ने लालू यादव और उनके परिवार के कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया है. इन आरोपियों में लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती, हेमा यादव के अलावा राजकुमार सिंह, मिथिलेश कुमार, अजय कुमार, संजय राय, धर्मेंद्र राय, विकास कुमार, पिंटू कुमार, दिल चंद्र कुमार, प्रेमचंद कुमार, लालचंद कुमार आदि शामिल हैं. यह मुकदमा आपराधिक षड्यंत्र के साथ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज किया गया है.
