छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व सांसद की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट को फर्जी करार दिया गया, पोस्ट के पीछे किसका हाथ है इसकी जांच कराने की मांग की जाएगी

Read Time:1 Minute, 33 Second

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH :छत्तीसगढ़ में वरिष्ठ बीजेपी नेता और पूर्व सांसद की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट से पार्टी के अंदर हड़कंप मच गया है. दरअसल बीजेपी के पूर्व सांसद और अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नंदकुमार साय की तस्वीर के साथ एक पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें नंदकुमार साय के हवाले से लिखा गया है कि वह बहुत जल्द बीजेपी छोड़ने वाले हैं, क्योंकि बीजेपी परदेशिया बाहुल्य लोगों की पार्टी है. इस पार्टी ने उनके साथ तो अन्याय किया ही किया. उनके साथ के लोगों को भी संवैधानिक अधिकार से दूर रखा गया.

वहीं नंदकुमार साय से संबंधित पोस्ट वायरल के बाद उनके निज सचिव की ओर से बयान आया है. इसमें उन्होंने कहा है कि यह पोस्ट फर्जी है, पूर्व सांसद द्वारा ऐसा कोई पोस्ट नहीं किया गया है. हम इस मामले की एसपी से शिकायत कर जांच की मांग करेंगे. इधर पूर्व सांसद नंदकुमार साय का भी कहना है कि उन्होंने ऐसा कथन पोस्ट नहीं किया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %