
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :प्रदेश में मौसम का मिजाज फिर बदल रहा अगले चार घंटे राज्य के 18 जिलों में गरज-चमक के साथ तेज आंधी चलने की संभावना वहीं रायपुर मौसम विभाग ने चतावनी जारी कर प्रभावित जिलों की सूची जारी की है. इसके अलावा बस्तर संभाग के लिए खास तौर पर चेतावनी जारी की है.बुधवार शाम होते ही छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में मौसम का मिजाज बदला है. आसमान में बादल छा गए हैं और राजधानी रायपुर में हवाएं चल रही हैं. रायपुर मौसम विभाग ने अनुसार प्रदेश के बिलासपुर, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर, कबीरधाम, बेमेतरा, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, बलौदाबाजार, महासमुंद, बालोद, धमतरी, कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, और इससे लगे जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अंधड़ चलने की संभावना है.
