
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH पटना, जहां देशभर में पिछले कुछ दिनों से जातिगत जनगणना की मांग जोर पकड़ते दिख रही है वहीं बिहार में जाति आधारित जनगणना को लेकर राजनीतिक बयानबाजी के सिलसिले के बीच नीतीश की बड़ी घोषणा, अब बिहार में जल्द जातिगत जनगणना के लिए सर्वदलीय बैठक बुलायी जायेगी l उन्होंने कहा कि उसके बाद इस सम्बंध में प्रस्ताव कैबिनेट से पारित कराया जाएगा.इस मसले पर राजनीतिक दलों के अलग-अलग सुर से उथलपुथल का अंदेशा भी लोग जाहिर करने लगे हैं. पिछले दिनों बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मसले को प्रमुखता से उठाया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें तत्काल बुलाकर करीब एक घंटे से अधिक देर तक उनसे बात की l नीतीश कुमार ने पहले भी कहा है कि बिहार में जाति जनगणना कराई जाएगी. केंद्र सरकार के इनकार के बाद उन्होंने अपने संसाधनों से इस दिशा में आगे बढ़ने की बात कही
