मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी एक कॉमेडी के लिए सिख समुदाय से माफी मांगी
https://www.instagram.com/tv/Cdm8YIfoMXq/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी एक कॉमेडी के लिए सिख समुदाय से माफी मांगी हैं. हाल ही में उन्हें समुदाय विशेष का मजाक बनाने के लिए आलोचना का शिकार होना पड़ा. जिसके बाद अब अभिनेत्री और कॉमेडियन ने सिख समुदाय से माफी मांगी है. बीते दिनों भारती सिंह का टीवी अभिनेत्री जैस्मिन भसीन के साथ एक कॉमेडी वीडियो सामने आया था. इस वीडियो में भारती सिंह ने दाढ़ी मूंछ लगाई हुई थी. इस वीडियो में वह दाढ़ी मूंछ के फायदे गिनाती हुई दिखाई दे रही थीं. दाढ़ी का इस तरह मजाक बनाने पर सिख समुदाय को यह बात पसंद नहीं आई और उन्होंने सोशल मीडिया पर भारती सिंह के खिलाफ अपना गुस्सा निकाला. साथ ही उनकी जमकर आलोचना भी की. अब इस पूरे मामले में भारती सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए सिख समुदाय से माफी मांगी है. साथ ही कहा है कि उनका इरादा किसी को दुख पहुंचाने का नहीं था. यह माफी कॉमेडियन ने सोशल मीडिया के जरिए मांगी है. वहीं भारती सिंह पंजाबी भाषा का इस्तेमाल करते हुए कहती हैं, ‘पिछले 3-4 दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि मैंने ‘दाढ़ी मूंछ’ का मजाक उड़ाया है. मैंने वीडियो को बार-बार देखा है और लोगों से भी इसे देखने का अनुरोध करती हूं क्योंकि मैंने किसी धर्म या जाति के खिलाफ कुछ नहीं कहा है.