घरेलू सीमेंट क्षेत्र में अडानी ग्रुप ने भारत की दो बड़ी सीमेंट कंपनियों अंबुजा और एसीसी को होलसिम ग्रुप से खरीद बने भारत मे दूसरे सबसे बड़े प्लेयर
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH नई दिल्ली, अडानी ग्रुप ने भारत की दो बड़ी सीमेंट कंपनियों अंबुजा और एसीसी को होलसिम ग्रुप से खरीद लिया है.बताते चलें कि अडानी ने पिछले कुछ वर्षों में परिचालन बंदरगाहों, बिजली संयंत्रों और कोयला खदानों के मुख्य व्यवसाय से बढकर हवाई अड्डों, डेटा केंद्रों और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में भी कदम बढ़ाया है.एशिया के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडानी के समूह ने रविवार को कहा कि उसने सीमेंट क्षेत्र में पोर्ट-टू-एनर्जी समूह के महत्व को समझते हुए, 10.5 बिलियन अमरीकी डालर में भारत में होल्सिम लिमिटेड के कारोबार को अधिग्रहित किया है.
समूह ने पिछले साल दो सीमेंट सहायक कंपनियों – अदानी सीमेंटेशन लिमिटेड की स्थापना की थी जो गुजरात के दहेज और महाराष्ट्र के रायगढ़ में दो सीमेंट इकाइयां स्थापित करने की योजना बना रही.होल्सिम की दो भारतीय स्टेप-डाउन फर्मों एसीसी लिमिटेड और अंबुजा सीमेंट का संयुक्त नियंत्रण हासिल करने के बाद गौतम अदानी ग्रुप सीमेंट क्षेत्र में भी भारत के दूसरे सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं.