छत्तीसगढ़ स्टेट आडिट रायपुर-2 कार्यालय, घड़ी चौक से हुआ कृष्णा नगर, डंगनिया स्थानांतरित
रायपुर। क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा रायपुर-2 एच-4 कृष्णा नगर, सी.एस.ई.बी. रोड, बम्लेश्वरी मंदिर के पास, डंगनिया, रायपुर (छ.ग.) -492013 में स्थानान्तरित हो गया है। यह कार्यालय पूर्व में घड़ी चौक रायपुर स्थित संभागीय संयुक्त संचालक, कोष लेखा पेंशन कार्यालय परिसर में संचालित था। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन, वित्त विभाग द्वारा अधिसूचना जारी कर 1 मार्च 2022 से रायपुर संभाग के शेष 04 जिलों (धमतरी/ गरियाबन्द/ महासमुंद बलौदाबाजार-भाटापारा) हेतु नवीन क्षेत्रीय कार्यालय, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा, रायपुर- 2 सृजित किया गया है। उप संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा, रायपुर-2 द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला जनपद पंचायत / ग्राम पंचायत, आयुक्त, नगर पालिक निगम, मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपसंचालक, पंचायत आदि सभी अंकेक्षणाधीन निकायों को पत्र जारी करते हुए नवीन पते पर पत्र व्यवहार हेतु अनुरोध किया गया है।