

Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर स्टेट हेलीकॉप्टर क्रेश होने पर दोनों पायलट कैप्टन पंडा और कैप्टन श्रीवास्तव के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि इस दुख की घड़ी में ईश्वर उनके परिजनों को संबल एवं दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करे।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। रायपुर एयरपोर्ट पर हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा लैंडिंग के वक्त हुआ। इसमें दो पायलट सवार थे, जिनकी मौत हो गई है। दोनों पायलट ट्रेनी थे। गंभीर रूप से घायल पायलटों को रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बताया जा रहा है कि यह अगस्ता हेलीकॉप्टर था, जिसे राज्य सरकार के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।निदेशक ने की पुष्टिएयरपोर्ट निदेशक राकेश सहाय ने स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर हेलिकॉप्टर क्रैश घटना की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि रनवे के आखिरी छोर पर यह क्रैश हुआ। माना थाना क्षेत्र के करीब देर शाम यह हादसा हुआ