
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : रोहिंग्या मुसलमानों के मरकज में शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों को पत्र लिखकर उनका कोरोना टेस्ट कराने का निर्देश दिया है। मंत्रालय का कहना है कि कई रोहिंग्या मुसलमानों ने भी पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए मरकज में हिस्सा लिया था। बता दें कि मरकज में शामिल हुए कई लोगों को कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। वहीं, 2000 से अधिक लोगों को क्वारंटीन किया गया है।
गृह मंत्रालय की ओर से राज्यों को जारी पत्र में कहा गया है कि ऐसी रिपोर्ट आई हैं कि कई रोहिंग्या मुसलमानों ने इज्तमा और तब्लीगी जमात के अन्य धार्मिक आयोजनों में हिस्सा लिया है और इस बात की संभावना है कि उन्हें कोरोना वायरस का संक्रमण हुआ हो।
हैदराबाद में शिविरों में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों ने हरियाणा के मेवात में हुए तब्लीगी जमात के इज्तमा में हिस्सा लिया था। इसके साथ ही वह दिल्ली के निजामुद्दीन में हुए कार्यक्रम में भी शरीक हुए थे। रोहिंग्या समुदाय के लोग दिल्ली के श्रम विहार और शाहीन बाग भी गए थे।