भारतीय नौसेना के 21 नौसैनिक कोरोना संक्रमित मिले, 25 के हुए थे टेस्ट…

Read Time:1 Minute, 32 Second

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : महाराष्ट्र, देश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। भारतीय नौसेना के 21 नौसैनिकों के रिपोर्ट पॉटिजिव मिले हैं। नौसेना परिसर में 25 से अधिक कर्मियों के कोरोना टेस्ट किए गए इनमें से 21 संक्रमित मिले हैं।

बताया जा रहा है कि आईएनएस आंग्रे, मुंबई परिसर में एक नाविक से बाकी लोगों में इसका संक्रमण फैला है। नाविक 7 अप्रैल को हुई जांच में पॉजिटिव पाया गया था।

मुंबई परिसर में लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। साथ ही संक्रमण और न फैले इसके लिए सभी कदम उठाए गए हैं। अच्छी बात ये है कि संक्रमण जहाज और पनडुब्बियों में संक्रमण का कोई मामला नहीं है।

गौरतलब है देश और दुनिया में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 हजार के पार पहुंच गया है। इनमें 486 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। वहीं इसके बीच अच्छी खबर ये भी है कि अब तक 2 हजार 41 संक्रमित मरीज ठीक भी हो चुके हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %