एयर इंडिया ने शुरू की टिकटो की बुकिंग , देशी उड़ने 04 मई से , अन्तर्राष्ट्रीय उड़ाने 01 जून से

रिपोर्ट मनप्रीत सिंह

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :देश में जारी लॉकडाउन के बीच सभी तरह की परिवहन सेवाएं भी बंद हैं. ट्रेनें, बसें और यहां तक कि विमान सेवा पर भी 3 मई तक प्रतिबध लगा है. लेकिन अब एयर इंडिया ने टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है. 

एयर इंडिया की वेबसाइट पर भी इसे लेकर जानकारी दी गई है.कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ‘कोरोनावायरस के देशव्यापी संकट को देखते हुए हमने घरेलू उड़ानों के लिए 3 मई 2020 तक और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग पर 31 मई 2020 तक टिकटों की बुकिंग पर रोक लगाई गई है. 

हालांकि 4 मई से चुनिंदा घरेलू उड़ानों और 1 जून 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए टिकटों की बुकिंग जारी है. एयरलाइन देश भर में अपने कार्गो विमानों को भेजती रही है. साथ ही इसके विमान चीन भी कार्गो लेकर जाते रहे हैं जहां दिसंबर में कोरोनावायरस की शुरुआत हुई और फिर यह एक वैश्व‍िक महामारी में बदल गया. एयर इंडिया के एक B-787 विमान ने शनिवार सुबह ही दिल्ली से चीन के गुआंगझू के लिए उड़ान भरी है और यह विमान वहां से मेडिकल सप्लाई लेकर आएगा. बुधवार को कंपनी ने कहा था कि उसके विमान शंघाई और हांगकांग से एक ही दिन में COVID-19 से जुड़ी 170 टन मेडिकल सामग्री लेकर आए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *