प्रसव के बाद गर्भवती की मौत, परिजनों ने किया हंगामा, प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा- मौत के बाद किया जा रहा था रेफर
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : गोबरा नवापारा अस्पताल में उस वक्त हंगामा हो गया, जब प्रसव के दौरान एक गर्भवती की मौत हो गई। इसके बाद परिजनों ने अस्पताल में डॉक्टरों पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने अस्पताल में पहुंचकर मामला शांत करवाया। फिलहानल मृतिका का शव मरच्यूरी में रखा गया है।
मिली जानकारी के अनुसर इलाके की एक गर्भवती महिला को प्रसव के लिए गोबरा नवापारा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवती ने ऑपरेशन के जरिए का स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, लेकिन ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों ने अस्पताल में हंगामा कर दिया। परिजनों का आरोप है कि गर्भवती की मौत के बाद डॉक्टर परिजनों को जानकारी देने के बजाए, उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया जा रहा था। लेकिन परिजनों को इस बात की भनक लग गई और अस्पताल परिसर में हंगामा कर दिया।