अपने जन्म दिन के अवसर पर उत्तर विधानसभा के जनप्रिय विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा ने सेवादारो के साथ माथा टेक कर करोना वायरस से उबरने के लिए देश /जनता के लिए अरदास की

रिपोर्ट मनप्रीत सिंग 

रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष :अपने जन्म दिन के अवसर पर उत्तर विधानसभा के जनप्रिय विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा ने  सेवादारो  के साथ गुरूद्वारे में माथा टेक कर (करोना वायरस ) जैसे संकट रूपी से देश / जनता  को  उबरने के लिए अरदास कर अपने दिन की  शरुवात की , कोविड 19 करोना वायरस के प्रकोप से जूझते रायपुर के रहवासियों को लॉक डाउन के द्वारान गुरूद्वारे पहुंच कर उतर विधानसभा के जनप्रिय विधायक सरदार कुलदीप सिंह जुनेजा जी ने सेवादारो के सााथ आज अरदास में शामिल हो कर लोगो की भलाई के लिए अरदास की

इस मौके पर  छत्तीसगढ़ विशेष के संपादक मनप्रीत सिंग की तरफ से उनको  पुष्पगुछ दे कर जन्म दिन की  बधाई दी एवं उनके द्वारा छत्तीसगढ़ विशेष की तारीफ की गयी ,एवं उन्होंने कहा की प्रदेशवासियो को आज जरुरत है हमें ऐसे ही समाज सेवक की जो समाज के हर व्यक्ति को हर पल अपना समझे ,  छत्तीसगढ़ विशेष ऐसे विद्यायक को सत सत नमन करता है , जो दुसरो के लिए ( आम जनता ) के लिए अपना सम्पूर्ण कीमती समय दे रहे है जुनेजा जी ने कहा की किसी भी तरह की जरुरत के लिए उन्हें इत्तला किया जाये । भोजन वितरित करने वाले वालेंटियर को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुझाव देते हुए मास्क लगाकर भोजन वितरण करने कहा है। गौरतलब है कि रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा लगातार अपने क्षेत्र में मोर्चा संभाले जनता से मिलकर या फोन पर उनकी समस्याओ से रूबरू हो रहे है उन्होंने विपदा की इस घड़ी में हमेशां की तरह सिख समाज द्वारा की जा रही लंगर सेवा के लिए उन्हें साधुवाद दिया है। 

 

छत्तीसगढ़ के संवेदनशील मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने भी जुनेजा जी को जन्म दिन  बधाई दी और उनके  विशेष अव्हान पर की छतीसगढ़ की जनता को भूखे नही रहने की राय दी गयी । मुख्यमंत्री ने करोना जैसी महामारी से प्रदेश की जनता को बचाने जुनेजा जी को अपने अपने कार्य छेत्र में युद्व स्तर पर बचाव कार्य करने निर्देशित भी किया है। उन्होंने कहा कि अपने अपने क्षेत्र के सभी जरूरत मन्द लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था अनवरत जारी रखिये एवं सेवादारो की सराहना करते हुए कहा की सेवा करना सिख़ कौम की आन ,बान और शान है 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MATS UNIVERSITY

ADMISSION OPEN


This will close in 20 seconds