सिसोदिया को सीबीआई ने कथित शराब घोटाले के आरोप में गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा- ‘तानाशाही’,लोकतंत्र के लिए काला दिन’ बताया, वहीं बीजेपी बोली, ‘अगला नंबर केजरीवाल का’
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा न एक ट्वीट में कहा है, “जेल के ताले टूटेंगे मनीष सिसोदिया छूटेंगे.”
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने कथित शराब घोटाले के आरोप में गिरफ़्तार कर लिया गया है. सीबीआई ने रविवार सुबह मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए बुलाया था. सीबीआई के दफ़्तर पहुंचने से पहले ही सिसोदिया ने कह दिया था कि आज उन्हें गिरफ़्तार किया जा सकता है. आम आदमी पार्टी ने सिसोदिया की गिरफ़्तारी को ‘तानाशाही’ कहा है और रविवार को ‘लोकतंत्र के लिए काला दिन’ बताया है.
आम आदमी पार्टी के सांसद सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “ सिसोदिया की गिरफ़्तारी तानाशाही की इंतहा है. आपने एक नेक इंसान और सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार करके अच्छा नही किया मोदी जी, भगवान भी आपको माफ़ नही करेगा. एक दिन आपकी तानाशाही का अंत ज़रूर होगा मोदी जी.”
वहीं भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि सिसोदिया को तो गिरफ़्तार होना ही था, अगला नंबर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का है. बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट करके कहा, “मैं शुरू से कह रहा हूँ केजरीवाल , मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल जाएंगे , इनमें से दो लोग जेल जा चुके, अगला नंबर केजरीवाल का है.”