दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया गिरफ़्तार, दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम, केजरीवाल ने कहा है, “मनीष बेक़सूर हैं “
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि लोगों में ‘बहुत ग़ुस्सा है’ और वो सब देख रहे हैं.
सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है, “मनीष बेक़सूर हैं. उनकी गिरफ़्तारी गंदी राजनीति है. मनीष की गिरफ़्तारी से लोगों में बहुत रोष है. लोग सब देख रहे हैं. लोगों को सब समझ आ रहा है. लोग इसका जवाब देंगे. इस से हमारे हौसले और बढ़ेंगे. हमारा संघर्ष और मज़बूत होगा.”
सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद प्रतिक्रिया देते हुए आम आदमी पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा, “मोदी सरकार ने ऐसे शिक्षा मंत्री को गिरफ़्तार किया है जिसने देश को शिक्षा का मॉडल दिया है. ये ज़ुल्म की इंतहा है, मोदी जी आपने अच्छा नहीं किया है.”
संजय सिंह ने कहा, “जिस अदानी ने लाखों करोड़ का घोटाला किया आपमें उसका नाम लेने की हिम्मत नहीं हैं. आपकी पूरी सरकार उसके लिए काम कर रही है. सीबीआई, ईडी कोई एजेंसी उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं कर रही है. हज़ारों लाखों करोड़ का घोटाला करने वालों पर आप कार्रवाई नहीं करते लेकिन आपको डर लगता है अरविंद केजरीवाल से.”
मनीष सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली में सुरक्षा के इंतज़ाम भी सख़्त किए जा रहे हैं. दिल्ली में सीबीआई मुख्यालय के बाहर रैपिड एक्शन फ़ोर्स को तैनात कर दिया गया है. इसके अलावा दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में भी सुरक्षा के इंतज़ाम किए जा रहे हैं.
मनीष सिसोदिया रविवार सुबह जब पूछताछ के लिए गए थे तब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सीबीआई के दफ़्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. आम आदमी पार्टी के कई कार्यकर्ताओं और नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में भी लिया था. सिसोदिया की गिरफ़्तारी के बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी के दफ़्तर के बाहर भी सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. दिल्ली के कई विधायक और पार्टी के नेता भी दफ़्तर पहुंच रहे हैं.