एनएमडीसी स्टील लिमिटेड बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH हैदराबाद, 20 फरवरी 2023: एनएमडीसी स्टील लिमिटेड (एनएसएल) सोमवार को बॉम्बे स्टॉकएक्सचेंज में सूचीबद्ध हुई। एनएसएल, छत्तीसगढ़ में नगरनार में एनएमडीसी के 3 एमटीपीए एकीकृतइस्पात संयंत्र आज सार्वजनिक कंपनी बनने के लिए सूचीबद्ध किया गया।

लिस्टिंग समारोह बीएसई, मुंबई में श्री सुमित देब, सीएमडी, एनएसएल, श्री अमिताभ मुखर्जी,निदेशक, एनएसएल, श्री डी.के. मोहंती, निदेशक, एनएसएल, एनएमडीसी के स्वतंत्र निदेशक औरएनएमडीसी तथा एनएसएल के वरिष्ठ अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित हुई। इस लिस्टिंगसमारोह के शुभ अवसर पर श्री मनोज कुमार, संयुक्त सचिव, दीपम, भारत सरकार; श्री नयन मेहता,सीएफओ, बीएसई लिमिटेड; श्री अमिताभ चटर्जी, एमडी और सीईओ, एसबीआई कैपिटल मार्केट्सलिमिटेड; और श्री कमल कांत उपाध्याय, एमडी और सीईओ, आईडीबीआई कैपिटल मार्केट्स एंडसिक्योरिटीज लिमिटेड उपस्थि‍त थे।

एनएमडीसी स्टील लिमिटेड को 2 जनवरी, 2015 को एनएमडीसी आयरन एंड स्टील प्लांट नगरनारबस्तर, छत्तीसगढ़ में एक पंजीकृत कार्यालय के साथ कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत एनएमडीसीलिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी के रूप में शामिल किया गया था। अब डीमर्ज की गईकंपनी एनएमडीसी स्टील लिमिटेड भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के प्रशासनिक नियंत्रण के तहतभारत के माननीय राष्ट्रपति के स्वामित्व वाली 2,930 करोड़ रुपये की प्रदत्त पूंजी के साथ एक केंद्रीयसार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है। इस कंपनी में सरकार की 60.79 फीसदी हिस्सेदारी है।

श्री सुमित देब, सीएमडी, एनएमडीसी ने कंपनी की लिस्टिंग समारोह में शामिल सभी अतिथियों केप्रति अपना आभार व्यक्त करते हुए कहा कि “नगरनार स्टील प्लांट कमीशनिंग के अंतिम चरण में हैऔर जल्द ही कमिशनिंग होने की उम्‍मीद की जाती है। यह संयंत्र घरेलू इस्पात की जरूरतों को पूराकरेगा और भारत सरकार की राष्ट्रीय इस्पात नीति 2017 के विजन को भी पूरा करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *