रेडिएंट सुपरस्पेशल्टी एंड कैंसर हॉस्पिटल ने दिया जागरूकता का संदेश


Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH : प्राइम ऑकोलॉजी सोसाइटी एवं रेडिएंट सुपर स्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल के तत्वधान में वाक वारियर्स कैंसर जागरूकता का कार्यक्रम मरीन ड्राइव तेलीबांधा रायपुर में रखा गया आज के बदलते परिवेश में तथा रहन सहन एवं खानपान से कैंसर जैसी वं भयंकर बीमारी से कैसे बचा जाए तथा इन बीमारियों से कैसे लड़ा म जाए इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है यदि आवश्यकता है तो उस बीमारी से हिम्मत से लड़ा जाए ताकि उस बीमारी को हराया जा सके इस विषय से लेकर रेडिएंट सुपर स्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल एवं प्राइम ऑकोलॉजी सोसाइटी की संपूर्ण टीम ने हारने का नहीं लड़ने का यह संदेश दीया |इस परिपेक्ष में डॉ. सिद्धार्थ तुरकर कैंसर रोग विशेषज्ञ डायरेक्टर रेडिएंट सुपर स्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल जिन्होंने कैंसर से होने वालीमे छती को कैसे लड़ा जाए ,तथा कैंसर से कैसे बचा जाए इस पर विस्तृत संदेश दिया l इस कार्यक्रम में प्रमुख उपस्थिति रायपुर शहर के लाडले विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा जी इन्होंने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया तथा इस बीमारी से कैसे बचा जाए इस विषय पर उन्होंने विचार रखे रेडिएंट सुपर स्पेशलिटी एंड कैंसर हॉस्पिटल कुशालपुर चौक रायपुर जन सेवा के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य कर रहा है , ऐसे जागरूकता के कार्यक्रम अन्य हॉस्पिटलो भी करना चाहिए ऐसा उन्होंने संदेश दिया इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया तथा मरीन ड्राइव से घड़ी चौक तक वाक किया गया इसका एकमात्र उद्देश्य कैंसर के प्रति जनता को जागृत करना था इसमें उपस्थित डॉ. गजानन येल्मे डायरेक्टर रेडियन सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल, डॉ. देवेंद्र राहंगडाले डायरेक्टर रेडिएंट सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल डॉ श्रुति तुरकर, डॉ जयेश शर्मा, कैंसर सर्जन, तथा अन्य विशेषज्ञों की टीम उपस्थित थी रेडएंट सुपर स्पेशलिटी कैंसर हॉस्पिटल तथा प्राइम ऑकोलॉजी सोसायटी समस्त टीम श्री दिनेश गौतम, डॉ. नेपाल सिंह तूरकर डॉ मनीषा, धीरज साहू, जागेश्वर कटरे खिलेश्वर बेलचंदन, अब्दुल खान, डॉ मुनेश बिसेन, डॉ तन्मय, डॉ महेश, डॉ कमलेश, तनुश्री शाह अन्य समस्त टीम ने सहयोग प्रदान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *