भारत के खिलाफ दुनिया के इस्लामिक देश उठा सकते हैं बड़े कदम, पाक की गुहार पर बुलाई आपातकालीन बैठक
रिपोर्ट मनप्रीत सिंह
रायपुर छत्तीसगढ़ विशेष : भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद में हर दिन तनाव की स्थिति पैदा हो रही है। इस बीच पाकिस्तान भी कश्मीर मुद्दे को लेकर आवाज तेज कर दिया है। तमाम तरह के विवादों को लेकर पाकिस्तान ने इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) से मदद की गुहार लगाई है। वहीं पाकिस्तान की मांग पर एक बार फिर से बुलाई गई ओआईसी की बैठक भारत के लिए किसी झटके से कम नहीं है। वो भी ऐसे समय में जब चीन, नेपाल के साथ कई तरह के विवादों का सामना कर रहे है , वहीं अब ओआईसी जम्मू कश्मीर मुद्दे पर आपातकालीन बैठक करने जा रहा है। ऐसा माना जा रहा है कि ओआईसी की इस बैठक भारत के खिलाफ बड़े फैसले ले सकते हैं, जो किसी झटके से कम नहीं है।
बता दें कि ओआईसी संगठन में 67 देश शामिल हैं और इसे मुस्लिम दुनिया की आवाज माना जाता है। इससे पहले, सितंबर महीने में भी जम्मू-कश्मीर कॉन्टैक्ट ग्रुप के सदस्य देशों ने कश्मीर मुद्दे पर एक बैठक बुलाई थी और कश्मीर के हालात को लेकर चिंता जताई थी। वहीं ओआईसी के सेक्रेटरी जनरल डॉ. युसूफ अल ओथाईमीन ने जानकारी दी है कि यह बैठक जम्मू-कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए हो रहीं है। बताते चले कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान ओआईसी से लगातार मांग करता रहा है कि वो भारत के खिलाफ ठोस कदम उठाए। लेकिन सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के प्रभुत्व वाले ओआईसी ने कश्मीर के मामले में बहुत सक्रियता नहीं दिखाई और पाकिस्तान को निराशा ही हाथ लगी है।