मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सी.ई.ओ. क्रेडा ने कार्यालय आने में लेटलतीफी करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों पर दिखाये सख्त तेवर : दिये 01 दिवस का वेतन काटने के निर्देश

Raipur chhattisgarh VISHESH : विगत दिनों प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव सायजी द्वारा मंत्रालय के सभी विभागों के सचिवों और विभागों के विभागाध्यक्षों की बैठ़क लेकर मुख्यमंत्री साय ने शासकीय कामकाज में पारदर्शिता और कसावट लाने के साथ-साथ आमजनता से जुडे़ मामलों का तत्परतापूर्वक त्वरित एवं प्रभावी निराकरण करने के निर्देश दिये गये थे। क्रेडा में भी इसका असर दिखने लगा है। वैसे तो क्रेडा सी.ई.ओ. श्री राजेश सिंह राणा द्वारा जब से कार्यभार ग्रहण किया गया है, तब से उनके द्वारा कार्यों की उत्कृष्ट गुणवत्ता एवं इसमे जीरो टॉलरेंस नीति को फलीभूत करने का कार्य भी श्री राणा द्वारा सतत् रूप से किया जा रहा है। साथ ही क्रेडा के कार्यालयों में अनुशासन के लिए भी हमेशा उनके द्वारा किये जाने वाले प्रयास सार्थक रूप से परिलक्षित होते रहते है। किन्तु दिनांक 02.01.2025 को सी.ई.ओ. क्रेडा के सख्त तेवर क्रेडा में देर से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर दिखाई दिया।
क्रेडा के सी.ई.ओ. श्री राणा द्वारा तड़के सुबह 10.15 बजे को क्रेडा के प्रधान कार्यालय रायपुर में अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति का जायजा लिया गया। बहुत से अधिकारी/कर्मचारी की समय पर उपस्थिति नही होने से सी.ई.ओ. क्रेडा ने ऐसे लापरवाह अधिकारी/कर्मचारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए पत्र जारी किया गया है। प्राप्त जानकारी अनुसार पत्र में ऐसे लापरवाही करने वाले जोनल, जिला व प्रधान कार्यालय के अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारियों का 01 दिवस के वेतन कटौती करने के दिये निर्देश।
इस पर तत्परता से भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए बायोमेट्रीक मशीन क्रेडा के प्रधान कार्यालय में लगा दी गई है, क्रेडा सीईओ के इस कदम के फलस्वरूप अब कल (दिनांक 03.01.2025) से सबकी उपस्थिति बायोमेट्रीक मशीन के माध्यम से होगी, जिससे माननीय मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन सुनिश्चित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *