सावन मास की शुरूआत 06/07 से — सोमवार से और सोमवार को ही खत्म
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर , लगभग पिछले तीन महीने से राजधानी रायपुर समेत देश-प्रदेश के मंदिरों का पट कोरोना महामारी के कारण बंद है। जो अब तक मंदिर के द्वार भक्तों के दर्शन के लिए नहीं खोले गए हैं, जबकि एक सप्ताह बाद ही हिंदू संस्कृति के महत्वपूर्ण पर्वों का सिलसिला शुरू हो रहा है। इनमें 1 जुलाई को देवशयनी एकादशी, 5 जुलाई को गुरु पूर्णिमा और 6 जुलाई से सावन माह का शुभारंभ होगा। इस बार लंबे अर्से बाद पांच सोमवार वाले सावन माह का आगमन हो रहा है, जो भक्तों के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है। सावन 2020 में इस बार सोमवार का अद्भुत संयोग बन रहा है। छह जुलाई से शुरू हो रही सावन की शुरुआत के पहले दिन ही सोमवार है।
वहीं इस बार सावन में पांच सोमवार पड़ेंगे। यह माह 06 जुलाई से शुरू होकर 03 अगस्त तक चलेगा, वहीं सावन माह के आखिरी दिन यानि 03 अगस्त को भी सोमवार का दिन रहेगा। यानि इस बार सावन की शुरुआत सोमवार से होकर इसका समापन भी सोमवार को ही होगा। पंडित रितेश शर्मा के अनुसार 06 जुलाई को सावन की शुरुआत सोमवार को होने के बाद दूसरा सोमवार 13, तीसरा 20, चौथा 27 व पांचवा सोमवार सावन के समापन के दिन 03 अगस्त को पड़ेगा।
तीन अगस्त को यानि सावन के समापन के दिन ही पूर्णिमा के दिन रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जाएगा।
25 नवंबर तक मांगलिक कार्य नहीं होंगे: देवशयनी एकादशी पर सभी देवी-देवता योगनिद्रा में चले जाते हैं। इस मान्यता के कारण लगभग चार माह देवउठनी एकादशी (25 नवंबर) तक सभी मांगलिक कार्य नहीं होंगे, लेकिन जप, तप, दान, व्रत, हवन आदि जारी रहेंगे।
5 जुलाई को गुरूपूर्णिमा: गुरुपूर्णिमा का पर्व 5 जुलाई को मनाया जाएगा। सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना संक्रमण से बचाव के कारण इस बार गुरु-शिष्यों के मिलन पर संशय के बादल मंडरा रहे हैं। इस स्थिति में शिष्यों को अपने गुरु के चित्र पूजन, मानसिक नमस्कार एवं संचार साधनों की मदद लेना होगी। गुरु पूर्णिमा के साथ ही चातुर्मासिक अनुष्ठानों का सिलसिला विभिन्न समाजों में शुरू हो जाएगा। हालांकि इस बार अब असमंजस की स्थिति बनी हुई है।