पति ने नहीं खरीदी चिकन बिरयानी, पत्नी ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर लगाई आग, मौत
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH :चेन्नई , मल्लापुरम के पास 28 साल की एक महिला ने अपने घर में इसलिए आत्महत्या कर ली है, क्योंकि पति उसके लिए चिकन बिरयानी खरीद कर नहीं लाया था।
पुलिस ने बताया कि महिला का नाम सौमिया है जो अपने पति मनोहरण के साथ मल्लापुरम के निकट पुंजेरी में रहती थी। 12 साल पहले दोनों की शादी हुई थी और उनके दो बच्चे हैं -बेटी 11 साल की और बेटा 10 साल का है। बुधवार को सौमिया ने पति से पास ही नए खुले एक भोजनालय से चिकन बिरयानी लाने की फरमाइश की। भोजनालय के उद्घाटन के लिए वहां बॉय वन गेट वन फ्री का ऑफर था। पुलिस ने बताया कि भोजनालय में चिकन बिरयानी बहुत जल्द ही खत्म हो गई। लिहाजा मनोहरण ने खुष्का भात (प्लेन बिरयानी) खरीदा और पत्नी को दे दिया। सौमिया ने उसे खाने से इंकार कर दिया। मनोहरण ने वह बिरयानी अपने पड़ौसी को दे दी और फिर काम पर चला गया।
उसके बाद सौमिया ने अपनी दो स्टोरी बिल्ड़िंग के टैरेस पर जाकर अपने ऊपर पेट्रोल छिड़का और आग लगा ली। पड़ोसियों ने उसे जब जलता हुआ देखा तो तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सौमिया को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।