एटीएम में रुपए निकालने के बहाने गए, फिर मशीन तोड़कर करने लगे चोरी का प्रयास, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Report manpreet singh
RAIPUR chhattisgarh VISHESH :
O छेरीखेड़ी इलाके में बीती रात हुई एटीएम लूटने की कोशिश
O सुनसान इलाके का फायदा उठाने की ताक में थे चोर
रायपुर. मंदिर हसौद थाना इलाक में कुछ चोर एटीएम लूटने का प्रयास कर रहे थे। बुधवार की देर रात इन एटीएम लुटेरे ने एटीएम में तोड़-फोड़ की थी। गुरूवार को इस बारे में पुलिस ने बताया कि मौके पर ही एक शख्स को पकड़ने में टीम कामयाब रही। आरोपी का दूसरा साथी फरार होने में कामयाब हुआ। हालांकि सुबह से टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा है। पुलिस को भरोसा है कि फरार शख्स को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह घटना छेरीखेड़ी इलाके में हुई थी। चोरों ने पहले से ही क्षेत्र की रेकी कर रखी थी। इसके बाद कुछ औजार लेकर यहां पहुंचे। एटीएम में दाखिल होने के बाद मशीन को तोड़कर रुपए निकालने की कोशिश करने लगे। तभी पुलिस वहां पहुंची और एक आरोपी को पकड़ लिया गया। पकड़ में आए शख्स ने खुद को पन्ना एमपी का निवासी बताया है। इसका फरार साथी भी एमपी का ही रहने वाला है।