बार बंद तो घर में शुरू कर दी हुक्का पार्टी -पुलिस ने की छापेमारी -धरे गए हुक्का पीते 11 रईसजादे

Read Time:2 Minute, 10 Second

Report manpreet singh 

Raipur chhattisgarh VISHESH :रायपुर, राजधानी की खम्हारडीह थाना पुलिस ने हुक्का पीते 11 रईसजादे को पकड़ा है, पकड़े गए यूवक राजधानी के कई नामचीन परिवार से आते है, आपको बता दें की हाल ही में राजधानी के पुलिस कप्तान बदले गए हैं, आईपीएस अजय यादव के रायपुर एसएसपी बनने के बाद से ही राजधानी में गुंडे बदमाशों और नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, इसी क्रम में खम्हारडीह थाना टीआई ममता शर्मा अली को कचना फाटक के पास एक घर में अवैध रूप से चल रहे हुक्का पार्टी की शिकायत मिली, शिकायत मिलने के बाद मंगलवार रात करीब 11 बजे पुलिस मौके पर पहुंची, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हुक्का पीते 11 रईसजादों को पकड़ा, साथ ही मौके से हुक्का सहित नशीला पदार्थ भी जब्त किया गया, पकड़े गए सभी युवक राजधानी के प्रतिष्ठित परिवार से है।

पकडे गए युवकों के नाम इस प्रकार हैं- अंकित राठी (23), सिद्धार्थ डागा (24) सदर बाजार, श्रुकित जैन (23) टैगोर नगर, कुणाल जैन (24) सदर बाजार, रोहित शर्मा (24) समता कालोनी, करन पारख (22) टैगोर नगर, अर्शित अग्रवाल (25) समता कालोनी, हर्षवर्धन चोपड़ा (24) सदर बाजार, अर्थ अग्रवाल (23) सदर बाजार, सिद्धान्त अग्रवाल (21) दलदल सिवनी, जीतू भोई गणेश नगर सभी कचना फाटक स्थित मोनिका बिल्डर के मकान पर हुक्का पीते पकड़े गए है। सभी आरोपियों के खिलाप कार्रवाई कर आगे की कार्रवाई खम्हारडीह पुलिस के द्वारा की जा रही है।

About Post Author

Manpreet singh

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %