राजधानी रायपुर के अम्बुजा मॉल के पास लग्जरी एसयूवी एमजे ग्लोस्टर ड्रग्स के साथ रंगे हाथ पकड़ी गई, नारकोटिक्स सेल एवं पण्डरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : रायपुर, गोवा से लाकर एम.डी. ड्रग्स की तस्करी/बिक्री करने वाली दो युवतियों, तीन युवकों को पंडरी मोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन्हें अम्बुजा मॉल के पास लग्जरी एसयूवी एमजे ग्लोस्टर ड्रग्स के साथ रंगे हाथ पकड़ा। ए.सी.सी.यू. के नारकोटिक्स सेल एवं पण्डरी पुलिस की संयुक्त कार्यवाही है।
इन्हें पंडरी पुलिस ने आज विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड मांगी है। इधर पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस मामले में सोमवार को दो और लोगों को पकड़ा है। इनमें एक राजेंद्र नगर इलाके से मंडल सरनेम का है दूसरा कमल विहार इलाके से अग्रवाल सरनेम का बताया गया है। इनके कब्जे से कुल 18 अलग-अलग पैकेट में रखे कुल 06.9 ग्राम एम.डी ड्रग कीमत लगभग 90,000/- रूपए जब्त किया गया ।
वहीं इस तस्करी में उपयोग की गई एमजी ग्लोस्टर क्रमांक सी जी 04 एन एम 1234 एवं एक्टिवा क्रमांक सी जी 4 एन जे 6828 कीमत लगभग 20 लाख रूपए को भी जब्त किया गया। इन सबके धारा 21(ए) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि नव वर्ष के मौके पर में होने वाले नशे सेवन को देखते हुए तस्करी से काला कारोबार करने वालों पर पुलिस की सतर्कता के तहत यह बड़ी कार्रवाई है। इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अफसरों ने बताया है कि मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे के कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है