कलेक्टर निलेश कुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी सिस्टम की पहली बैठक 27 दिसम्बर को

Report manpreet singh

Raipur chhattisgarh VISHESH महासमुंद। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय आधार निगरानी सिस्टम की पहली बैठक कल मंगलवार 27 दिसम्बर को समय-सीमा की बैठक के बाद कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित होगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, नोडल अधिकारी जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, लीड बैंक मैनेजर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम समन्वय महिला एवं बाल विकास, उप संचालक समाज कल्याण, श्रम पदाधिकारी, ई-जिला प्रबंधक, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) के प्रतिनिधि, जिला प्रबंधक इंडिया पोस्ट एवं इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और जिला समन्वय सीएससी ई-गवर्नेंस इंडिया लिमिटेड सदस्य है।

जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कल कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक कल मंगलवार 27 दिसम्बर को समय-सीमा की बैठक के बाद कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित होगी। समिति सदस्यों से बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *