छत्तीसगढ़ में 2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप….80 से ज्यादा बच्चे आए सम्पर्क में
Report manpreet singh
Raipur chhattisgarh VISHESH : दुर्ग , छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के बोरिगारका गांव में 2 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया। साथ ही दोनों के संपर्क में 80 से अधिक बच्चे आए हैं।बताया जा रहा है कि बच्चों की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम आज बुधवार को गांव पहुंच रही है।
13 जुलाई को गांव के 4 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसमें दो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एक रोजगार सहायक और एक बाहर से लौटा युवक है।रोजगार सहायक के संपर्क में आए पंचों का सैम्पल लिया जा चुका है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
आपको बता दें छत्तीसगढ़ में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। प्रदेश में अब तक 4379 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1084 हो गई है।वहीं, अब तक प्रदेश में 3275 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं।प्रदेश में अब तक तक 20 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।